Internet ki puri jankari इंटरनेट क्या है ? What is internet hindi me

इंटरनेट की पूरी जानकारी

इंटरनेट का पूरा इतिहास: कब बना, क्यों ...
इंटरनेट क्या है ? What is internet hindi me

इंटरनेट क्या है ? इंटरनेट का उपयोग, इंटरनेट का महत्व, history of internet in hindi और internet ki khoj kisne kiya ,Internet ka hindi kya hoga ,Internet ka arth in hindi ,internet ka arth in hindi essay, इंटरनेट का महत्व पर निबंध Essay On Internet In Hindi इन सब की पूरी जानकारी मैं आपको इस hindi blog में बहुत ही सरल व सहज भाषा kya hoga में बताऊंगा.
आज जहाँ इन्टरनेट व्यापार से लेकर एजुकेशन, कम्युनिकेशन, टेक्नोलॉजी और मनोरंजन का एक प्रमुख केंद्र बना हुआ है वहीँ बिना इन्टरनेट के जीवन की कल्पना करना तो आज के युग में बहुत ही कठिन हो गया है. इन्टरनेट ने जहाँ आज हमारी बहुत सी समस्याओं का हल दिया है वहीँ हमारे लिए बहुत सी नयी समस्याओं को जन्म भी दिया है.
आज के इस लेख में हम इन्टरनेट के इतिहास से लेकर इन्टरनेट के लाभ और हानियों के भी बारे में भी जानेंगे. तो आइये सबसे पहले जानते है कि…

इंटरनेट क्या है / What is internet in hindi


  • 1 इंटरनेट क्या है / What is internet in hindi
  • 2 हिंदी में इन्टरनेट : Internet Meaning In Hindi
  • 3 इन्टरनेट का मालिक कौन है ? Owner of Internet
  • 4 Internet ki khoj kisne kiya
  • 5 History of Internet in hindi (इन्टरनेट का इतिहास)
  • 6 इंटरनेट का उपयोग
  • 7 Internet ke labh aur hani in hindi

What is Internet? In Hindi - YouTube
इंटरनेट क्या है ? What is internet hindi me
  • इन्टरनेट एक दुसरे से जुड़े कई कंप्यूटरों का जाल है जो राउटर एवं सर्वर के माध्यम से दुनिया के किसी भी कंप्यूटर को आपस में जोड़ता है. दुसरे शब्दों में कहे तो सूचनाओ के आदान प्रदान करने के लिए TCP/IP Protocol के माध्यम से दो कंप्यूटरों के बीच स्थापित सम्बन्ध को internet कहते हैं. इन्टरनेट विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क है |

  • इन्टरनेट का मालिक कौन है ? Owner of Internet

    अब बात आती है कि इन्टरनेट का मालिक कौन है या फिर इन्टरनेट पर किस का एकाधिकार है तो इस प्रश्न के दो उत्तर हो सकते है
    1. कोई नहीं
    2. बहुत सारे लोग
    1. यहाँ कोई नहीं से तात्पर्य यह है कि इन्टरनेट का कोई भी एक मालिक नहीं है और कोई भी देश या किसी भी देश की  सरकार या कंपनी इन्टरनेट पर किसी भी प्रकार का एकाधिकार नहीं रखती है.
    2. दूसरे दृष्टिकोण से, हजारों लोग और संगठन इंटरनेट के मालिक हैं. इंटरनेट में कई अलग-अलग बिट्स और टुकड़े होते हैं, जिनमें से प्रत्येक का एक मालिक होता है। इनमें से कुछ मालिक आपके पास इंटरनेट तक पहुंच की गुणवत्ता और स्तर को नियंत्रित कर सकते हैं। वे पूरे सिस्टम के मालिक नहीं हो सकते हैं, लेकिन वे आपके इंटरनेट के अनुभव को प्रभावित कर सकते हैं। उदाहरण के लिए “इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर कम्पनियां |
  • Internet ki khoj kisne kiya

  • इंटरनेट की खोज के पीछे कई लोगो का हाथ था. सबसे पहले  लियोनार्ड क्लेरॉक (Leonard Kleinrock )ने इंटरनेट बनाने की योजना बनाई बाद में 1962 में J.C.R. Licklider ने उस योजना के साथ, रोबर्ट टेलर (Robert Taylor) की मदद से एक Network बनाया जिसका नाम “ARPANET “ था. ARPANET को  TELNET नाम से 1974  में व्यावसायिक रूप से उपयोग में लाया गया. भारत में इन्टरनेट 80 के दशक में आया.

    History of Internet in hindi (इन्टरनेट का इतिहास)

    सबसे पहले सन 1969 में अमेरिका के रक्षा विभाग में  Advance Research Project Agency (ARPA) नाम का नेटवर्क लांच किया गया जिसका प्रयोग गुप्त सूचनाओ को भेजने के प्रयोग में लाया गया. सन 1971 में सबसे पहला Email Ray Tomlinson ने भेजा था | जैसे जैसे इसके फायदे का पता चलता गया वैसे वैसे ही इसका इस्तेमाल बढता गया. भारत में इन्टरनेट 80 के दशक मे आया.

    इंटरनेट का उपयोग

    आज इन्टरनेट के प्रयोग का दायरा बहुत ही ज्यादा असीमित हो चूका है. अपने प्रारंभिक दौर में इन्टरनेट का दायरा बहुत ही ज्यादा सीमित था और इसका प्रयोग वैज्ञानिक और रक्षा विभाग से सम्बंधित कार्यों कि सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए ही किया जाता था 
    लेकिन जैसे जैसे इन्टरनेट की पहुच में आम आदमी आया इसके उपयोग का दायरा बढ़ता ही चला गया और आज असीमित क्षेत्रों में इसका उपयोग होने लगा और इन्टरनेट आज हमारे जीवन एक अभिन्न हिस्सा बन चूका है. आज इन्टरनेट का उपयोग कई चीजों में होगे लगा जैसे :
    • मनोरंजन के लिए
    • बैंकिंग के लिए
    • किसी भी डॉक्यूमेंट को मेल के माध्यम से ट्रान्सफर करने के लिए
    • आपस में बात चीत करने के लिए
    • नए दोस्त बना सकते है
    • online पढाई कर सकते है
    • घर बैठे शोपिंग कर कर सकते है
    • न्यूज़ पढ़ सकते है
    • मोबाइल, बिजली, phone का बिल जमा कर सकते है.
    • बिज़नस के प्रचार प्रसार के लिए.
    • विज्ञापन के लिए
    • किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इत्यादि

     Internet ke labh aur hani in hindi

    जहाँ इन्टरनेट के बहुत से फायदे है वहीँ इसके बहुत सारे नुक्सान भी है फायदे कि बात करें तो इन्टरनेट के माध्यम से जहाँ आप बैठे बैठे online banking, इलेक्ट्रिक बिल, online tv movie, game, शोपिंग, विडियो कालिंग, फाइल शेयरिंग से लेकर और पढाई तक कर सकते है वही इसकी कुछ हानियाँ भी है.
    कुछ लोग इसके आदी हो जाते है और दिन दिन भर इससे चिपके रहते है जिससे उनकी आँखों की रौशनी कम हो सकती है, साथ यह लोगों ही स्मृति यानि याद्दाश्त को भी बहुत प्रभावित करता है साथ ही इन्टरनेट का इस्तेमाल करने से वायरस का भी खतरा रहता और कुछ हैकर आपकी निजी जानकारी को भी चुरा सकते है जो आपके लिए आर्थिक रूप से हानिकारक हो सकती है.
    • Intranet Kya hai? Intranet Meaning in Hindi
    • Internet ki Speed Kaise Badhaye
    • VPN Kya Hai? VPN full form in Hindi

    सामान्य प्रश्नोत्तरी :

    Q. इन्टरनेट क्या है?
    A. 
    इन्टरनेट एक दुसरे से जुड़े कई कंप्यूटरों का जाल है जो राउटर एवं सर्वर के माध्यम से दुनिया के किसी भी कंप्यूटर को आपस में जोड़ता है|
    Q. इन्टरनेट को हिंदी में क्या कहते है?
    A. इन्टरनेट को हिंदी में “अंतरजाल” कहते है|
    Q. इन्टरनेट का मालिक कौन है?
    A. इन्टरनेट का व्यक्तिगत कोई भी मालिक नहीं है|
    Q. इन्टरनेट कि खोज किसने की?
    A. इंटरनेट की खोज के पीछे कई लोगो का हाथ था |
    Q. भारत में इन्टरनेट कब आया था?
    A. भारत में इन्टरनेट 80 के दशक मे आया |
  • विद्यार्थी जीवन में इंटरनेट की भूमिका पर निबंध
  • बात करें विद्यार्थी जीवन की तो आज इंटरनेट ने विद्यार्थी की बहुत हद तक मदद की है जिससे विद्यार्थी की बहुत सी कठिनाइयां सरलता में बदल गई है। ... जिससे विद्यार्थी का समय और पैसा दोनों में बचत होती है। इसके साथ साथ इंटरनेट के माध्यम से हम प्रेरणा और पढ़ाई संबंधी पुस्तकें पढ़ सकते हैं और अच्छी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

विद्यार्थी जीवन में इंटरनेट का महत्व 

विद्यार्थी अपने पढ़ाई संबंधी फॅार्म और प्रमाण पत्र बहुत आसानी से भरवा सकता है जो कि इंटरनेट के माध्यम से संभव हुआ है। जिससे विद्यार्थी का समय और पैसा दोनों में बचत होती है। इसके साथ साथ इंटरनेट के माध्यम से हम प्रेरणा और पढ़ाई संबंधी पुस्तकें पढ़ सकते हैं और अच्छी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

kya aap jante hai इंटरनेट का शुरुआती नाम क्या था?

सबसे पहले इंटरनेट की शुरुआत अमेरिका सेना द्धारा पेंटागन अमेरिका के रक्षा विभाग में की गई थी। साल 1969 में ARPANet मतलब (Advance Research project Agency) नाम का Networking Project लॉन्च किया गया था

भारत में इंटरनेट का आरंभ कब हुआ

विदेश संचार निगम लिमिटेड यह पहली कंपनी थी जिसने भारत में इंटरनेट को लाया, भारत में इंटरनेट की शुरुआत 14 अगस्त सन 1995 में हुई थी हालांकि इसे शुरू 15 अगस्त के दिन किया गया था। विदेश संचार निगम लिमिटेड अपने अपने टेलेफोन लाइन ब्रॉडबैंड से के जरिए दुनिया से भारत के कंप्यूटरों को जोड़ा था।

भारत का पहला वेबसाइट कौन-सा है


  • आशा करता हूँ दोस्तों आपको इंटरनेट क्या है? What is internet in hindi लेख की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी. आप इसे facebook, twitter और व्हात्सप्प पर शेयर कर अपने दोस्तों का भी ज्ञानार्जन कर सकते है |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ